संवाददाता,घाटमपुर।दो डंपरों की आमने सामने भिड़ंत के बाद चालक केबिन में फंस गए। मौके पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड ने पीएनसी क्रेन की मदद से डंपर की केबिन खींचकर चालक को बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया है। जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर गंभीर हालत में कानपुर के हैलट अस्पताल रेफर कर दिया।
घाटमपुर थाना क्षेत्र के टेनापुर मोड के पास डंपरों में आमने सामने भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि एक डंपर का चालक केबिन में ही फंस गया। चालक की चीख पुकार सुन राहगीरों ने केबिन में डंपर चालक को फंसा देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर पीएनसी क्रेन की मदद से डंपर के केबिन को खींचकर चालक को कड़ी मशक्कत से बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार कर चालक को कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया है! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की सूचना मिली थी। घायल को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई की जाएगी।
घटना के बाद कानपुर सागर हाइवे पर लगभग पांच घंटे तक यातायात थमा रहा। यहां कानपुर की ओर पतारा कस्बे तक वहीं घाटमपुर की ओर वीरपुर तक हाइवे पर दोनों ओर वाहनों की कतार लगी रही। पुलिस ने पीएनसी क्रेन की मदद से क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवाकर यातयात बहाल कराया है।