एन सी सी रेंजर्स एवं स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा मानव श्रृंखला निर्मित कर सड़क सुरक्षा की दिलाई शपथ

0
17
Oplus_131072

कानपुर। उत्तर प्रदेश शासन द्वारा आदेशित सड़क सुरक्षा संबंधित मानव श्रृंखला एवं यातायात संबंधी नियमों की शपथ हेतु कार्यक्रम के अंतर्गत एस.एन. सेन बालिका विद्यालय पीजी कॉलेज नगर कानपुर में एनसीसी रेंजर्स एवं स्वयंसेवी छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा मानव श्रृंखला निर्मित की गई, जिसमें 85 छात्राओं ने भाग लेते हुए मानव श्रृंखला के पश्चात सड़क सुरक्षा की शपथ दिलाई गई| जिसमें छात्राओं को सड़क सुरक्षा के प्रति सभी नियम तथा दायित्वों को वहन करने के लिए प्रेरित किया गया।

मीडिया प्रभारी डॉ प्रीति सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर सुमन ने भी छात्राओं को सड़क पर चलने से पहले सभी नियमों की जानकारी के लिए जागरूक होने के लिए बताया गया।
कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रीति पांडेय के द्वारा सभी को सड़क सुरक्षा की शपथ भी ग्रहण कराई गई।
इस कार्यक्रम में महाविद्यालय की प्रवक्ता डॉ.निशि प्रकाश,डॉ रेखा चौबे,डॉ. अलका टंडन,डॉ.गार्गी यादव,डॉ.निशा,रिचा कुमारी, प्रीति यादव,किरन,डॉ.रोली,डॉ प्रीत ने कार्यक्रम में विशेष सहयोग प्रदान किया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here