संवाददाता,घाटमपुर।पुलिस ने चार शातिर वाहन चोरों के गैंग को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है। शातिर चोर बाजार के अलावा अलग-अलग जगहों से पलक झपकते ही लॉक तोड़कर दो पहिया वाहन चोरी कर लेते थे। इसके बाद शातिर गाड़ियों का नंबर बदलकर उसे अपने नजदीकी और रिश्तेदारों को बेच देते या फिर उनकी 5 से 10 हजार या इससे अधिक रुपए लेकर गिरवी रख देते थे। पुलिस ने चोरों के नजदीकी व रिश्तेदारों के घर से चोरी की बाइकें बरादम की हैं। पुलिस ने चारों चोरों को अरेस्ट करके जेल भेज दिया है। इसके साथ ही चोरी की बाइक खरीदने वाले नजदीकी और रिश्तेदारों की जांच शुरू कर की है।डीसीपी साउथ अशीष श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके चोरी का खुलासा करते हुए बताया कि रविवार की रात को भदरस चौराहा गजनेर चौराहे पर रविवार रात को पुलिस की टीमें चेकिंग कर रही थी। पुलिस को देखते ही दो बाइक पर सवार चार युवक भागने लगे, पुलिस ने पीछा करके चारों को दौड़ाया और घेराबंदी करके दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपना नाम रठिगांव रेऊना निवासी आर्यन सचान, बिनौड़ी मोहल्ला मूसा नगर निवासी रिशू साहू और योगेंद्र विहार खाड़ेपुर नई बस्ती निवासी आकाश शर्मा उर्फ लाला और लाला के मोहल्ले के ही कुनाल प्रताप सिंह उर्फ बेटू को बताया। जांच में पता चला कि उनके पास मौजूद बाइक चोरी की है। इसके बाद पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो सामने आया कि चारों युवक शातिर चोर हैं। यह सभी बाजारों और अलग-अलग इलाकों में घूम-घूम कर बाइक चोरी करते हैं। जांच में पता चला कि शातिरों ने तीन बाइक और दो स्कूटी अपने रिश्तेदारों के यहां गिरवी रखी हुई है। शातिरों से पूछताछ के बाद उनके नजदीकियों व रिश्तेदारों के यहां दबिश डालकर तीन बाइक व दो चोरी की स्कूटी को बरामद कर लिया है! सोमवार को पुलिस ने चारों शातिर चोरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कोर्ट में पेश कर जेल भेज दिया।डीसीपी साउथ ने बताया कि जिन-जिन नजदकियों और रिश्तेदारों के यहां से चोरी की बाइक बरामद हुई है। इन सभी को पुलिस ने जांच दायरे में लिया है। अगर इनकी कोई संलिप्तता सामने आई तो इनकों भी अरेस्ट करके जेल भेजा जाएगा। अगर बेगुनाह होंगे तो पुलिस उनके खिलाफ फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं करेगी। सभी रिश्तेदारों से पूछताछ की जा रही है। इसके साथ ही चोरों की कॉल डिटेल सहित अन्य जांच करके गैंग में कोई और तो कोई शामिल नहीं है,इसकी भी जांच गहनता से की जा रही है।