कानपुर। राष्ट्रीय सड़क सुरक्षा माह के अर्न्तगत पीटीओ दिनेश कुमार एवं विभाग के समस्त प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा जनपद में छात्र- छात्राओ के सुरक्षित एवं सुगम यातायात के दृष्टिगत विशेषकर स्कूली वाहनों एवं सड़क सुरक्षा के अन्य अभियोगों में सघन प्रवर्तन कार्यवाही की गई । स्कूली वाहनों एवं सड़क सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य अभियोगों प्रवर्तन कार्यवाही के दौरान कुल 48 वाहनों के विरुद्ध चलानी व बंद की कार्यवाही की गई। साथ ही सड़क सुरक्षा के नियमो के प्रति आम जनमानस एवं स्कूली छात्र- छात्राओ को जागरूक किया गया। स्कूली वाहनों के चालको को नियमतः निर्धारित गति में ही वाहन का संचालन करने के निर्देश दिए गए। इसके साथ ही स्कूली वाहन चालको को समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण व नेत्र परीक्षण जरूर कराते रहना चाहिए ताकि विजीबिल्टी साफ रहे।