घाटमपुर,संवाददाता। सजेती थाना क्षेत्र गांव मवई भच्छन गांव में गांव के ही महेश यादव के 20 वर्षीय अविवाहित बेटे अनुज का शव का तालाब में उतराता मिला शनिवार 1 बजे घर से निकला था तीन बजे तालाब में उतराता मिला सूचना पर मौके पर पहुंची सजेती पुलिस शव का पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है!मृतक अपने चार भाइयों और पांच बहनों में सबसे छोटा था घटना के समय बड़ा भाई मनोज अपनी अपनी बहन के यहां रूरा गया हुआ था जब कि पिता अपनी परचून की दूकान पर थे जब वह माता घर पर थीं दो घंटे बाद जब अनुज घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने खोज की अनुज का शव गांव के तालाब में मिला!
एस ओ सजेती कमलेश राय ने बताया कि मृतक के शव की पंचायतनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है! पी एम रिपोर्ट आने के बाद वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
