संवाददाता,घाटमपुर। नगर स्थित कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा रंगोली और दीपोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान पहुंची घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने दीप प्रज्वलित कर स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि अर्पित की। इसी बीच उन्होंने सभी को एक साथ मिलकर चलने की बात कही। सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न उपलब्धियां भी गिनाई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा कुष्मांडा देवी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर दीपोत्सव और रंगोली कार्यक्रम का आयोजन हुआ कार्यकम में पहुंची अपना दल (एस) घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने दीप प्रज्वलित करके स्वामी विवेकानंद जी को श्रद्धांजलि अर्पित की, साथ उन्होंने यहां मौजूद लोगों को भाजपा द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी उन्होंने बताया कि भाजपा सरकार सभी को एक साथ लेकर चल रही है। इस सरकार में गरीब के खाते में सीधे रुपए पहुंच रहे हैं! सरकार ऊपर से एक रुपए भेजती है, तो उसका लाभ आम आदमी को सीधे मिल रहा है। उन्हें उज्वला योजना, युवा प्रोत्साहन योजना सहित अन्य योजनाओं के बारे में लोगो को विस्तृत जानकारी दी। मौके पर विधायक पीआरओ मनीष तिवारी,पंकज पाण्डेय, सत्यम सिंह चौहान सहित अन्य कार्यकर्ता भी मौजूद रहे।