किशोरी को पढने के लिए कहना पिता को पड़ा भारी, किशोरी ने लगाई फांसी

0
34

सुमेरपुर,हमीरपुर। बीती रात एक 13 वर्षीय किशोरी को पिता ने पढ़ाई करने को कहा। इतना कहने से किशोरी ने क्षुब्ध होकर फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। इस घटना से स्वजन में मातम छा गया है।

सुमेरपुर थाना क्षेत्र के पत्योरा गांव के मुच्छीताला मजरा निवासी 13 वर्षीय राखी निषाद पुत्री रतीराम ने बीती शनिवार की रात सूने कमरे में फंदा लगाकर जान दे दी। सुबह जब स्वजन ने किशोरी को फंदे पर लटका देखा तो उनके होश उड़ गए। जिसके बाद किशोरी के पिता ने पत्योरा चौकी पुलिस को घटना की सूचना दी। मृतका के पिता रतीराम ने बताया कि उन्होंने बीती शाम को पुत्री से पढ़ाई करने को कहा था। सायद इस बात से वह नाराज हो गई थी। बताया स्वजन के सो जाने के बाद पुत्री ने आत्मघाती कदम उठाते हुए फंदा लगाकर जान दे दी। सूचना पर पहुंची चौकी पुलिस ने किशोरी के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। चौकी इंचार्ज भानू प्रताप ने बताया कि किशोरी के फंदा लगाने की वजह स्वजन की डांट सामने आई है। शेष पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद स्पष्ट हो जाएगा!

फोटो फाइल।

 


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here