अलग अलग चार सड़क हादसों में आधा दर्जन गंभीर

0
22

सुमेरपुर,हमीरपुर। पिछले 12 घंटे के अंदर हुए चार मार्ग हादसो में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें तीन को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। बाकी लोग मामूली चोटे होने के कारण अस्पताल नहीं पहुंचे।

पहली घटना रात में नेशनल हाईवे में सीमेंट फैक्ट्री एवं इंगोहटा तिराहा के मध्य हुई यहां तेज रफ्तार कार महोबा जाते समय लकड़ी लादकर कस्बे की तरफ आ रहे ट्रैक्टर ट्राली से टकराकर चकनाचूर हो गई। इस घटना में कार सवार लोगों को चोटें जरूर लगी लेकिन यह इलाज कराने के बजाय रात में ही महोबा चले गए। दूसरी घटना हाईवे में प्रेम नगर के समीप लीणा नाला पुल के ऊपर हुई। यहां पर इंदौर से कॉटन बॉक्स लादकर कस्बे एचयूएल कंपनी आ रहा अनियंत्रित होकर पुल की रेलिंग तोड़ता हुआ नाले में जा गिरा। इस घटना में चालक राजेश कुमार 40 वर्ष निवासी प्रीतमपुरा जिला धार मध्य प्रदेश घायल हो गया। पीछे आ रहे साथी चालकों ने चालक को केबिन से निकालकर अस्पताल पहुंचाया। तीसरी घटना फैक्ट्री एरिया में एचयूएल कंपनी के समीप हुई तड़के कबरई से गिट्टी लादकर कानपुर की तरफ जा रहा डंफर सड़क किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकराकर क्षतिग्रस्त हो गया। इस घटना में चालक एवं हेल्पर बाल-बाल बच गए। चौथी घटना दोपहर में चंद्रपुरवा मार्ग में रेलवे क्रासिंग के समीप किसी वाहन ने बाइक सवार युवकों को जोरदार टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक सवार अनुज 25 चंद्रपुरवा बुजुर्ग, पंकज 20 वर्ष निवासी टेढा गंभीर रूप से घायल हो गए। दोनों को इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। हालत गंभीर होने पर दोनों को सदर अस्पताल रेफर किया गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here