मुस्कुरा,हमीरपुर।विकास खण्ड के ग्राम खड़ेही लोधन के यज्ञ शाला मैदान में विशाल दंगल का आयोजन किया गया।आयोजित दंगल में दूर दराज से आए पहलवानों ने अपनी कला का प्रदर्शन कर अपने दाव पेच दिखाये,जिसे देखने के लिए क्षेत्रीय दर्शको की भारी भीड़ रही। वही महिला दंगल आकर्षण का केंद्र रहा।
मुस्करा विकास खंड क्षेत्र के गांव खड़ेही लोधन के यज्ञ शाला मैदान में रविवार की दोपहर के बाद विशाल दंगल का आयोजन किया गया। सर्वप्रथम आयोजित हुई कुस्ती में बाँदा से आयी अन्नू ने गौरखपुर की दिव्या को पटखनी दे दी,अलीगढ़ कि आरती ने दिल्ली की माया को हरा दिया,गोरखपुर की रिया ने कानपुर कि सन्तोषी को पराजित कर दिया,सोनू अलीगढ़ व आरती सुल्तानपुर के बीच हुई कुश्ती में सोनू हरियाणा ने बाजी मारी,अंजू गाजियाबाद व पूनम हरियाणा के बीच हुई कुश्ती में पूनम हरियाणा सफल रही,सुनील बुलंद शहर व सुमित एटा के बीच हुई कुश्ती में सुमित ने बाजी मारी,प्रमोद कबरई ने पीलीभीत के बिक्रम को हरा दिया।दिल्ली से आये दिनेश ने आगरा के मोनू को पछाड़ मारी।इसके बाद 3 दर्जन के लगभग औऱ कुश्तिया खेली गई। जिसमें दूर दराज से आये पहलवनो ने अपने अपने दांव पेंच दिखा कर मौजूद दर्शको का मन महिलाओं की कुश्तिया आकर्षक का केंद्र रही।