थाने पर आने वाले पीड़ितों को दें त्वरित न्याय : डीएम डीएम-एसपी ने सदर कोतवाली में सुनीं पीड़ितों की समस्याएं

0
36
Oplus_131072

फतेहपुर।थानें पर आने वाले पीड़ितों को त्वरित व गुणवत्तापूर्ण न्याय दिया जाए। मौके पर जाकर पुलिस व राजस्व विभाग की टीमें शिकायतों का निस्तारण करें। इस कार्य में किसी भी प्रकार की हीलाहवाली नहीं होनी चाहिए। यह बात शनिवार को थाना समाधान दिवस पर सदर कोतवाली में पीड़ितों की शिकायतें सुनते हुए जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह ने कही। माह के द्वितीय शनिवार पर जिले के सभी थानों पर संपूर्ण थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें संबंधित अधिकारियों व पुलिस कर्मियों ने पीड़ितों की समस्याओं को सुनकर निराकरण कराने का प्रयास किया। उधर डीएम रविन्द्र सिंह व एसपी धवल जायसवाल ने सदर कोतवाली पहुंचकर पीड़ितों की शिकायतें सुनीं। एक-एक पीड़ित के प्रार्थना पत्र हाथ में

सदर कोतवाली में पीड़ितां की शिकायत सुनते डीएम व एसपी।

लेकर डीएम-एसपी ने शिकायत सुनीं और पुलिस व राजस्व विभाग की संयुक्त टीमों का गठन करके मौके पर जाकर शिकायत निस्तारण किए जाने पर जोर दिया। थाना समाधान दिवस में कुल 66 शिकायतें पंजीकृत की गई। जिसमें राजस्व की 47 व पुलिस की 19 शिकायतें रहीं। अधिकारियों के सामंजस्य से राजस्व की दस व पुलिस से संबंधित छह शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। शेष शिकायतों को जल्द से जल्द गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश संबंधितों को दिए गए।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here