संवाददाता,घाटमपुर।सजेती थाना क्षेत्र गांव कैथा निवासी अखिल पाल अविवाहित पुत्र स्व.बाबूराम 20 अपनी माता श्यामा देवी को बाइक में बैठाकर असधना बैंक जा रहे थे तभी सुबह नौ बजे कुंआ खेड़ा चौकी के पास अज्ञात वाहन टक्कर मारकर मौके से फरार हो गया दर्दनाक घटना में बाइक सवार बेटे की मौके पर मौत जब कि घायल मां ने सीएच सी में तोड़ा दम दिया घटना चौकी से महज 50 मीटर जहानाबाद की तरफ हुई बचाओ बचाओ की आवाज सुनकर मौके पहुंचे चौकी प्रभारी कुलवीर सिंह राठी ने दोनों को एंबुलेंस से भेजा सी एच सी घाटमपुर,जहां दोनों की मौत सुनकर परिवार सहित गांव में छाया। मातम! चौंकी प्रभारी कुशलवीर राठी ने बताया कि बेटे की जेब में असधना बैंक की पासबुक जेब में 400 रुपए मिले हैं परिजनों को सूचना देकर पंचायत नामा भरकर दोनों शवों पीएम के लिए भेजा जा गया कानपुर घटना के समय घना कोहरा था वाहन की तलाश की जा रही है! मृतक अपनी तीन बड़ी बहनों गुड्डन, प्रमिला,मधु में इकलौता भाई था,पिता रामबाबू की बीमारी के चलते एक साल पहले मौत हो चुकी थी मृतक बाहर प्राइवेट नौकरी कर अपनी मां के साथ गुजर बसर करता था पड़ोसियों ने बताया कि अखिल की शादी तय हो चुकी थी मार्च में विवाह संपन्न होना था लेकिन इसके पहले मां और बेटे दोनों की दर्दनाक मौत हो गई दुःखद घटना से तीनों बहनों का रो रो कर बुरा हाल आस पड़ोस में चूल्हे तक नहीं जले! गांव कैथा में छाया मातम।
फोटो।

