फतेहपुर।एसपी के निर्देश पर महाकुंभ के मद्देनजर बुधवार को औंग थानेदार अपने टीम के साथ वाहन चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान बिना नंबर प्लेट के एक दो पहिया वाहन सवार पुलिस चेकिंग देखकर भागने लगा।पुलिस ने उसका पीछा किया तो वह असलहा से पुलिस पर गोलियां चलाने लगा। इस पर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा जवाबी कार्रवाई में युवक के पैर में गोली लग गई।गोली लगने से युवक घायल हो गया।घायल को इलाज कराने के बाद पुलिस ने पूछताछ कर कुंडली खंगाली को होश उड़ गए।
बुधवार को औंग थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह एसपी के निर्देशों का पालन करते हुए महाकुंभ को वरिष्ठता देकर अपने टीम उ0नि0 सुरेश चन्द्र सिंह
,आकाश सिंह ,मुख्य आरक्षी विनीत कुमार ,आरक्षी,सुनील कुमार,अनिल कुमार यादव,अनुज राजपूत
लोकेश कुमार के साथ थाना क्षेत्र के करचरपुर पास वाहन चेकिंग कर रहे थे।इस दौरान एक बिना नंबर प्लेट के दो पहिया वाहन सवार पुलिस चेकिंग को देखकर बैरंग भागने लगा। संदिग्ध समझ कर पुलिस ने उसका पीछा किया तो युवक गाड़ी रोककर पुलिस टीम पर असलहा से फायरिंग करने लगा।थाना प्रभारी हनुमान प्रताप सिंह ने आत्म रक्षा में फायरिंग किये तो युवक के दाहिने पैर में गोली लग गई। गोली लगने से युवक घायल हो गया। घायल के कब्जे से पुलिस ने एक अवैध असलहा,दो जिंदा कारतूस, दो पहिया वाहन, 250 रुपए बरामद करते हुए पुलिस अभिरक्षा में इलाज के लिए भेज दिया।पुलिस के पूंछताछ में युवक ने अपना परिचय अमित उर्फ टेनी पुत्र अच्छे लाल वर्मा निवासी ग्राम डिघरुवा,थाना जाफरजंग फतेहपुर के रूप में दिया।इलाज के बाद पुलिस ने उसकी कुंडली खंगाली तो पुलिस के होश उड़ गए। युवक के लिखाफ जिले के अलग अलग थाना समेत गैर जनपद में 10 मुकदमे दर्ज हैं।बदमाश का आपराधिक इतिहास सुनकर पुलिस दंग रह गई। पुलिस ने बदमाश को न्यायिक अभिरक्षा में न्यायालय चालान कर दिया। जहां से बदमाश को जेल भेज दिया गया