कानपुर। अंतर्राष्ट्रीय मानवाधिकार परिषद के द्वारा स्लम बस्तियों में गरीब असहाय बच्चों को निःशुल्क कोचिंग में पढ़ा कर उन्हें शिक्षा के प्रति जागरूक किया जाता है।साथ ही साथ सरकार के द्वारा संचालित शिक्षा सबका अधिकार योजना RTE 25 के तहत पात्र बच्चों जो दाखिला दिलाने का कार्य किया जाता है। पनकी में स्थित शताब्दी नगर कांशीराम कालोनी में गरीब, असहाय बच्चों के लिए निःशुल्क कोचिंग संचालित है, कोचिंग में कांशीराम कालोनी के करीब 80 से ज्यादा बच्चों शिक्षा से लाभान्वित हो रहे है परिषद के पदाधिकारियों के द्वारा कोचिंग में समय-समय पर शिक्षा समाग्री वितरित किया जाता हैं। इसी कड़ी में आज निःशुल्क कोचिंग पढ़ने वाले बच्चों को स्कूल बैग समेत कई शिक्षा समाग्री बांटी गई साथ ही कोचिंग में पढ़ाने वाले शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से मुख्य अतिथि सीवीओ डॉ आरके निरजंन, परिषद के संरक्षक एडिशनल डीजीसी धर्मेंद्र पाल सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष हाईकोर्ट अधिवक्ता दुर्गेश राजपूत, वरिष्ठ सहायक प्रोफेसर डॉ पंकज वर्मा,कोर कमेटी सदस्य अमित राजपूत, अनुराग सिंह राजपूत, शैलेन्द्र राजपूत, प्रदेश विधिक सलाहकार अधिवक्ता मोहित राजपूत,अधिवक्ता अभिषेक तिवारी, डॉ अजय वर्मा, अधिवक्ता विपिन राजपूत, महेश पाल, कमलेश कुमार, विनय वर्मा, सर्वेंद्र सिंह, सौरभ पांडेय, पंकज राजपूत समेत आदि लोग उपस्थित रहे।