कानपुर। मोती झील स्थित रॉयल क्लिफ होटल में जेसीआइ ब्रह्मावर्त का शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ, आपको बता दें कि जे सी आइ ब्रह्मावर्त का जन्म सन 1976 में हुआ था एवं जेसीआई ब्रह्मावर्त इस वर्ष अपना 50वां साल पूरा कर रहा है।
जेसीआई ब्रह्मावर्त शहर के पुराने संगठनों में से एक है। जिसका मुख्य उद्देश्य जनमानस और समाज को बेहतर बनाने का है। जेसीआइ ब्रह्मावर्त युवाओं का सबसे बड़ा संगठन है।
विगत कई वर्षों में “जेसीआइ ब्रह्मावर्त” ने लोगों के हृदय में अपनी अलग पहचान बनाई है।
इस समारोह का शुभारम्भ गणेश वन्दना और मुख्य अतिथि जे सी दिनेश चन्द्र शुक्ल के स्वागत से हुआ।
इस आयोजन में टीम 2025 के अध्यक्ष बने जे सी तरुण सहगल को अध्यक्ष पद का मैडल पहना कर उनका स्वागत करते हुए जेसीआइ ब्रह्मावर्त का नाम रौशन करने की शुभकामनाये दिया। एक ओर जहां तरुण सहगल को अध्यक्ष व कन्हैया अग्रवाल को महामंत्री तथा नारायण लाहोटी को कोषाध्यक्ष नियुक्त किया गया।
इस कार्यक्रम के संचालन अभिनव एवं प्रियंका गुप्ता द्वारा किया गया जबकि इस कार्यक्रम के प्रबंधक राहुल, हिना जैन और संदीप रूचि अग्रवाल रहे ।
जेसीआई ब्रह्मवार्ता विगत 50 वर्षों से समाज को अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया है और इस योगदान में अध्यक्ष का योगदान सर्वश्रेष्ठ होता है।
इस बात को शयन में रखते हुए वर्ष टीम 2025 के अध्यक्ष तरुण सहगल ने विगत 49 वर्षों के अध्यक्ष रह चुके सभी अध्यक्षों को जेसीआई लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से भी सम्मानित किया गया।
कुछ अध्यक्ष जो शहर में नहीं थे उन्हें विशेष रूप से इस अवार्ड को प्राप्त करने पहुँचे।
2025 के अध्यक्ष तरुण सहगल ने कहा उन्हें गर्व है की वे “जेसीआइ ब्रह्मावर्त” ने उन्हें अपने सुनहरे वर्ष का अध्यक्ष बनने के लिए योग्य समझा गया।अतः वह इस बात को बखूबी समझते है और अपनी सोच से “जेसीआइ ब्रह्मावर्त” का नाम को नई ऊंचाइयों तक भी पहुचाएंगे।
इस आयोजन में तरुण सहगल, कन्हैया अग्रवाल, नारायण लाहोटी, प्रेरणा सहगल,अनुष्का भगत, पूजा अग्रवाल,गौतम गुप्ता, महिष सेठिया,रोहित कुमार भगत आदि अन्य लोग उपस्थित रहे।