राठ,हमीरपुर। नगर के महोबा रोड स्थित गौशाला का विधायक व एसडीएम ने औचक निरीक्षण कर गोवंशों के रखरखाव की जानकारी ली। वही गौशाला प्रभारी को इस शीतलहर से गौवंशों बचाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिये हैं।
आज नगर के महोबा रोड पर कृषि उत्पादन मंडी समिति के ठीक सामने स्थित अस्थाई गौशाला में क्षेत्रीय विधायक मनीषा अनुरागी व एसडीएम राठ अभिमन्यु कुमार ने पहुंचकर वहां बंद गोवंशों के खान-पान व उनके रखरखाव की व्यवस्थाएं देखी। उन्होंने गौशाला प्रभारी मोहित शर्मा उर्फ जोंटी को इस हाड़ कपाऊँ ठंड से गोवंशों को बचाने के लिए गौशाला के अंदर जगह-जगह अलाव जलाने व गोवंशों को चारों ओर से बंद जगह पर रखने के निर्देश दिये। इस दौरान विधायक व एसडीएम ने एक गाय का पूजन कर उसे माला पहनाते हुए गुड़ व तिलहन खिलाया। इस मौके पर पूर्व मंत्री चौ0 राजेंद्र सिंह, विधायक प्रतिनिधि भरत अनुरागी, स्वर्णकार धर्मशाला के अध्यक्ष बृजभूषण दाऊ, नगर महामंत्री मुकेश गुप्ता व दीपू मुंशी, उपाध्यक्ष महेंद्र गांधी, प्रेमचंद,घुरौली इत्यादि मौजूद रहे।