सुमेरपुर।थाना सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम टेढ़ा में शुक्रवार को अपनी पत्नी और सास से प्रताड़ित होकर एक युवक ने जहरीले पदार्थ का सेवन कर पत्नी और सास को कोसते हुए और अपने जिगर के टुकड़े मासूम बच्चों को याद करते हुए प्राण त्याग दिए, घटना के पूर्व वायरल किए गए वीडियो मृतक की घोर पीड़ा को बयां कर रहे हैं, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है,
टेढ़ा गांव का निवासी 35 वर्षीय राजेश कुमार उर्फ कल्लू गुप्ता पुत्र अशोक कुमार गुप्ता द्वारा जहरीला पदार्थ का सेवन कर लेने की जानकारी होने पर शुक्रवार की शाम परिजन उसे आनन फानन में जिला अस्पताल ले गए, जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया, इसके बाद मृतक द्वारा घटना से पूर्व वायरल किए गए वीडियो देखे गए तो घटना का स्पष्ट कारण सबके सामने आ गया, घटना से पहले राजेश ने अपने मोबाइल पर दो वीडियो बनाकर वायरल किए, जिनमें उसने अपनी मौत के लिए पत्नी और सास को जिम्मेदार ठहराया और दोनों को कड़ी सजा दिलाने की मांग कर रहा है। मृतक जो भाजपा का बूथ अध्यक्ष भी था, वीडियो में वह अपने पुत्र उमर गुप्ता 5 वर्ष पुत्री आयुषी 6 माह को सुरक्षित घर भेजने और पत्नी मुस्कान और सास गीता निवासी पुखरायां को जेल भेजने की अपील भी कर रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद क्षेत्र में सनसनी फैल गई। परिजन पहले घटना को लेकर अनजान थे, लेकिन राजेश के अंतिम वीडियो ने पूरी स्थिति स्पष्ट कर दी। इस घटना ने परिवार और पूरे गांव को स्तब्ध कर दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है, पुलिस के अनुसार परिजनों की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की गई है। आगे क्या होता है पत्नी और सास को कोसते हुए अपने बच्चों के जीवन की सुरक्षा की फरियाद करते करते प्राण गवाने वाले की इच्छा कितनी पूरी हो पाती है नहीं वक्त पर पता चलेगा। वही इस संबंध में थाना प्रभारी अनूप सिंह ने बताया कि वीडियो वायरल हो रहा है लेकिन अभी तक उनके पास किसी तरह की तहरीर नहीं आई है और ना ही पत्नी या सास ने कभी थाने में शिकायत की है लेकिन अगर तहरीर आती है तो जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।