1 कुंटल 12 किलो गांजा बरामद कर 6 अंतर्राज्यीय तस्करों को पुलिस ने गिरफ्तार किया गिरफ्तार

0
32

उन्नाव।पुलिस पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है बता दे कि थाना अचलगंज पुलिस, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा 6 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करों को 1 कुंटल 12 किलो का लगभग 50 लाख का गांजा बरामद कर गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करते हुए जेल भेजा है। बता दे कि ये सभी अभियुक्त पहले भी मादक पदार्थों में जेल जा चुके है। बता दे कि 4 जनवरी 2025 को प्रभारी निरीक्षक अचलगंज व एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त टीम द्वारा चपरी शाहपुर स्थित बन्द पड़े फैक्ट्री के पास से अंर्तराज्यीय 6 गांजा तस्करों को जितेन्द्र 22 पुत्र छुन्नू कंजड निवासी चकलवंशी सरकारी स्कूल के पीछे थाना माखी जनपद उन्नाव, आयुष तिवारी 23 पुत्र स्वर्गीय दिनेश चन्द्र तिवारी निवासी ग्राम कांथा थाना असोहा जनपद उन्नाव, अभिषेक तिवारी 24 पुत्र रामखेलावन निवासी ग्राम शिवपुर कुर्मियान थाना अचलगंज जनपद उन्नाव, सोनू 30 पुत्र इन्द्रपाल कंजड निवासी माखी मोहल्ला सराय थाना माखी, उमेश कुमार उर्फ लाली 23 पुत्र लालू लोधी निवासी ग्राम जरगांव थाना अचलगंज, सुशील कुमार उर्फ बड़कऊ 36 पुत्र बच्चू लोधी निवासी ग्राम मझखोरीया थाना पुरवा जनपद उन्नाव को कब्जे से 1 कुन्तल 12 किलोग्राम अवैध गांजा व एक मोटरसाइकल व 6 मोबाइल व 55 सौ नगद रूपये बरामद कर गिरफ्तार किया गया। इस सम्बन्ध में थाना अचलगंज पर गंभीर धाराओं में एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत किया गया। बता दे कि गिरफ्तार अभियुक्तगण पूर्व में भी मादक पदार्थ के अपराध व अन्य आपराधिक अभियोगों में जेल जा चुके है। अभियुक्तो के सम्बन्ध/तार राज्य उड़िसा व बिहार से जुड़े है बरामदशुदा माल गांजे (अवैध गांजा) की कीमत अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग रुपया 50 लाख है। अभियुक्तों पर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर जेल भेजा गया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here