उन्नाव। जनपद रायबरेली के कटघर गांव का रहने वाला एक युवक अपनी कार से उन्नाव की तरफ आ रहा था इसी दौरान रास्ते में तेज रफ्तार ट्रक ने कार में टक्कर मार दी। हादसे में उसकी मौत हो गई। जबकि दो साथी घायल हो गए घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस में जांच पड़ताल की और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दे कि रायबरेली थाना क्षेत्र के कटघर गांव निवासी विजय कुमार मिश्रा पुत्र प्रेम नारायण मिश्रा कानपुर के पनकी स्थित एक कंपनी में सुपरवाइजर थे अपनी कार से सवार होकर वह कानपुर जा रहे थे इसी दौरान बीघापुर थाना क्षेत्र के पास पहुंचे थे कि तेज रफ्तार खड़े ट्रक से कार टकरा गई और कार में सवार विजय के साथ दो अन्य साथी गंभीर रूप से घायल हो गए। एक्सीडेंट की जानकारी पर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए पास के अस्पताल भर्ती कराया जहां डॉक्टर ने विजय कुमार घोषित कर दिया अन्य दो साथियों का प्राथमिक उपचार किया है। पहचान करने के बाद घटना की जानकारी परिजनों को दी। शनिवार को मोर्चरी हाउस पहुंचे परिजन रो रो कर बेहाल होते रहे। मृतक की पत्नी मीरा ने बताया कि उसके दो बच्चे एक बेटी और एक बेटा है। बीघापुर थानाध्यक्ष ने बताया कि परिजनों की तरह के आधार पर जांच पड़ताल कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।