फतेहपुर।जनपद के अमौली ब्लॉक क्षेत्र बीजीवी पब्लिक स्कूल जलालपुर न्योरी में एनुअल फक्शन बड़े ही धूम धाम से मनाया गया। आयोजित वार्षिकोत्सव कार्यक्रम में स्कूली छात्रों ने रंगारंग प्रस्तुतियां देकर सभी दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। दर्शकों ने तालियां बजाकर बाल कलाकारों की हौसला अफजाई की। कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों की संस्कृति को दर्शाते हुए छात्रों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं। छात्र राजस्थान, गुजरात समेत अन्य राज्यों की पारंपरिक वेशभूषा में नजर आए। प्रधानाचार्य अर्पित पटेल ने अभिभावकों को धन्यवाद दिया साथ ही उन्होने स्कूल की एनुअल रिपोर्ट में स्कूल की उपलब्धियां भी बताई। स्कूल में आए अभिभावकों ने बच्चों को उत्साहवर्धन किया, और विद्यालय परिवार ने आए हुए सभी अतिथियों का धन्यवाद किया,विद्यालय के प्रबंधक शशि वर्मा,अर्चना वर्मा, रागनी,अंजली सिंह, आकांशा त्रिपाठी सतीश वर्मा, शैलेन्द्र वर्मा,आदेश दुबे,ज्ञानेंद्र द्विवेदी।