सुमेरपुर,हमीरपुर। विकास खण्ड सुमेरपुर क्षेत्र के ग्राम पंचायत बिलहड़ी में मढ़ी दाई तालाब में खुदाई के नाम पर धांधली का सिलसिला लगातार जारी है लेकिन ताज्जुब की बात है कि आज तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर जाकर हकीकत समझने का प्रयास नहीं किया।
सरकार चाहे जितना ढिंढोरा पीटे कि भ्रष्टाचारियों को बक्शा नहीं जायेगा यह बात ग्राम पंचायत बिलहडी में लागू नही होते दिख रही है। यहां के ग्रामीण बताते है कि मढ़ी दाई तालाब की खुदाई के नाम पर प्रधान व सचिव खुलेआम धांधली कर रहे है। मशीनो से पहले तालाब की खुदाई करा ली गयी बाद में तालाब में लेबर को खड़ा कराकर यह दिखाने का प्रयास लगातार किया जा रहा है कि खुदाई कार्य मजदूरो द्वारा ही कराया जा रहा है पिछले एक सप्ताह से फर्जी ढंग से मजदूरों के नाम डिमांड दिखाकर सरकारी धन को ठिकाने लगाने का बराबर प्रयास किया जा रहा है अलग-अलग दिनो में मजदूरों की संख्या कम तथा ज्यादा दिखाकर पैसा लूटा जा रहा है। सोमवार को तालाब खुदाई में 138 मजदूरो की डिमांड दर्शाई गयी है। ग्रामीणों का आरोप है कि तालाब खुदाई के नाम पर धाँधली हो रही है इसके बावजूद ब्लाक स्तरीय अधिकारियो द्वारा जांच न किया जाना एक प्रश्न चिन्ह खड़ा करता है। लोगो ने जाँच कराये जाने की मांग की है।