कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा केपीएम हॉस्पिटल बिरहाना रोड में जन सामान्य को टी बी जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव एवं उपचार के बारे में बताने हेतु एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें टी बी के मरीजों के लिए निश्चय पोषण योजना के तहत दस टी बी मरीज को क्लब द्वारा छ:माह के लिए पोषण युक्त भोजन की व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया।
इस अवसर पर क्लब द्वारा लगभग पचास मरीजों को कंबल एवं खाने पीने चाय,बिस्कुट, नमकीन आदि सामग्री दी गई एवं अस्पताल के सफाई कर्मियों को भी कंबलों का वितरण किया गया।
क्लब अध्यक्ष संगीता गुप्ता ने बताया कि यदि हमारे पास पर्याप्त साधन है तो हमें निर्बल एवं असहाय लोगों की मदद अवश्य करनी चाहिए, जिससे अत्यधिक ठंड से बचने के लिए हमारी ओर से यह एक छोटा सा प्रयास किया गया है और आगे भी इस तरह के कार्यक्रम करते रहेंगे।
इस अवसर पर सचिव रोटेरियन शिखा गुप्ता, कोषाध्यक्ष रोटेरियन श्वेत, रोटेरियन कामना ओमर, रोटेरियन कीर्ती,रोटेरियन अंशुमनी, रोटेरियन पंकज, रोटेरियन अजय गुप्ता आदि उपस्थित रहे।