बारिश से सर्दी में हुआ इजाफा, दिन भर ठिठुरे लोग रविवार को पूरे दिन नहीं हुए धूप के दर्शन बारिश से गेहूं, चना व सरसों की फसलों को मिलेगा फायदा

0
29
Oplus_131072

फतेहपुर। दो दिन से हो रही बारिश व तेज हवाओं ने सर्दी में इजाफा कर दिया है। हालांकि बारिश से किसानों के चेहरों पर अच्छी फसल की उम्मीद जागी है। रबी की फसल के लिए इसे अच्छा संकेत माना जा रहा है। बीते दिनों कभी रुककर तो कभी तेज बारिश से मौसम में बदलाव आ गया। अभी तक जहां जनजीवन पर ठंड का ज्यादा असर नहीं दिख रहा था, वहीं बरसात में चली शीतलहर ने कपकपा दिया। शनिवार को बारिश के बाद रविवार को भी दिन भर घने बादल छाए रहे, जिससे धूप के दर्शन नहीं हुए। साथ ही तेज हवाएं चलने से कड़ाके की ठंड लोगों को आग तापने के लिए मजबूर करने लगी। चौराहों और सार्वजनिक स्थानों पर अलाव की आवश्यकता महसूस की जा रही है। किसानों की मानें तो बरसात से किसान अब बेहतर फसल की उम्मीद कर रहे हैं। मौसम

ठण्ड से बचने के लिए अलाव तापते लोग।

विभाग के मुताबिक, अगले एक-दो दिन बारिश होने की संभावना है। किसान फूल सिंह ने बताया कि बारिश फसल के लिए वरदान है। इससे रबी फसल को नई जान मिलेगी। बताया कि सरसों और चने की फसल इससे बेहतर होगी। दूसरे किसान ने बताया कि इस बरसात से गेहूं, चना, अरहर, सरसों को मानो अमृत मिल गया। खरीफ की फसल को पानी की आवश्यकता थी। उन्होंने बताया कि लो वोल्टेज व बिजली की लुकाछिपी से ट्यूबवेल नहीं चल पा रहे। किसानों ने बताया कि जिन किसानों ने 15 नवंबर से 15 दिसंबर तक गेहूं, चना आदि की बुवाई कर ली थी, उनकी फसल के लिए बारिश संजीवनी है। पैदावार दोगुना हो जाएगी। कीड़ा लगने का डर नहीं है। रविवार की शाम पहर सर्दी में और इजाफा हो गया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here