कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ न्यू कानपुर द्वारा रोट्रेक्ट क्लब ऑफ कानपुर ग्रैंड द्वारा बिरहाना रोड स्थित केपीएम हॉस्पिटल में लगभग पचास मरीजों को कंबल एवं खाद्य सामग्री का वितरण किया गया।
इस सेवा का मुख्य उद्देश्य इस कड़कती ठंड में कुछ मरीज के पास सर्दी से बचाव के लिए पर्याप्त साधन नहीं थे जिस कारण कंबल वितरण कार्यक्रम में रोट्रैक्ट क्लब ऑफ कानपुर ग्रैंड के सदस्यों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए लगभग पचास कंबलों एवं खाद्य सामग्री आदि का वितरण करते हुए मरीजों से उनके कुशलता की जानकारी भी लिया गया। तत्पश्चात मरीजों ने भी क्लब सदस्यों को बहुत आशीर्वाद दिया।
जबकि इस कार्यक्रम में अस्पताल प्रशासन का पूरा सहयोग प्राप्त भी हुआ एवं उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना भी किया।
क्लब के अध्यक्ष कौस्तुभ गुप्ता ने बताया कि नव वर्ष के अवसर पर क्लब द्वारा इस प्रकार की अन्य सेवाएं भी निरंतर जारी रहेंगी।
इस मौके पर क्लब के अध्यक्ष कौस्तुभ गुप्ता,सचिव आदित्य गुप्ता,कोषाध्यक्ष प्रखर ओमर, रोटा कुशाग्र, पलक, समृद्धि, देव, प्रत्यूष,हिमेश आदि उपस्थित रहे।