हमीरपुर।बिवांर थाना क्षेत्र के महेरा गांव निवासी करन वर्मा ने गांव के ही उदयप्रताप राजपूत के खिलाफ दलित उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया।पीड़ित के अनुसार बीते 20 दिसम्बर को आरोपी ने उसके साथ जातिसूचक गालियां देते हुए मारपीट की थी।बताया कि उसका घर शराब ठेका के पास ही है ,घटना के दिन वह अपने घर जे दरवाजे पर खड़ा था ,उसी दौरान आरोपी ने आकर अकारण ही उसके साथ गालीगलौज व मारपीट की थी।थाना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी युवक के खिलाफ धारा 115 (2) 333 ,352 ,361(3) ,3(1) द ,3(1)ध ,3(2)V a का मुकदमा दर्ज किया गया है।