राठ,हमीरपुर। राठ ब्लॉक प्रमुख रामदुलारी अनुरागी के सबसे छोटे पुत्र विपिन विहारी का सीए के पद पर चयन होने पर उनके घर में खुशी का माहौल है। उनके घर पहुँच बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।
विपिन विहारी के सेवा निवृत्त एडीओ पंचायत अमरचंद्र अनुरागी ने बताया कि उनके पुत्र ने आठवीं तक की पढाई नगर में ही कर हाई स्कूल व इंटर मीडियेट की पढाई ललितपुर जनपद के तालबेहट कस्बा में स्थित केंद्रीय विद्यालय से की। इसके बाद एलएलबी की पढाई करने के बाद दिल्ली से सीए की तैयारी शुरू की। जहाँ तीन साल के प्रयास के बाद उनका सीए के पद पर चयन हुआ है। जिसको परिवार वालों ने मिठाई खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया है।