निजी भूमि बता कर रपटा निर्माण रुकवाया, राजस्व विभाग की टीम के साथ बातचीत

0
44
Oplus_131072

सुमेरपुर हमीरपुर। मुंडेरा किसवाही मार्ग पर चंद्रावल नदी में रपटा का निर्माण शुरू होते ही गांव के एक किसान ने पुश्तैनी जमीन पर निर्माण करने का आरोप लगाकर कार्य ठप करा दिया। पीडब्ल्यूडी विभाग की सूचना पर राजस्व टीम पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर नापजोख करने में जुट गई है।

दो वर्ष पूर्व घने कोहरे के चलते गर्भवती को अस्पताल लेकर आ रही एंबुलेंस के चंद्रावल नदी में फंस जाने के बाद सदर विधायक डॉ मनोज कुमार प्रजापति की पहल पर पीडब्ल्यूडी ने मुंडेरा- किसवाही मार्ग के मध्य पड़ने वाली चंद्रावल नदी में रपटा के लिए प्रपोजल तैयार करके शासन को भेजा था। शासन की स्वीकृत पर पिछले दिनों सदर विधायक ने भूमि पूजन करके निर्माण को हरी झंडी दी थी। शनिवार को किसवाही निवासी छत्रपाल यादव ने निर्माण की जगह को पुश्तैनी जमीन बताकर कार्य ठप करा दिया। इसकी सूचना पीडब्ल्यूडी के अवर अभियंता ने तहसीलदार मौदहा के साथ थानाध्यक्ष सिसोलर को दी। सूचना पाकर लेखपाल प्रदीप राठौर कानूनगो साथ लेकर गांव पहुंचे और शिकायतकर्ता से वार्ता करके नापजोख शुरू की है। इस मौके पर सिसोलर थाने के एसआई जयकुमार सिंह व रामलाल यादव, महिला आरक्षी आकांक्षा देवी के अलावा प्रधान अशोक सिंह, पूर्व प्रधान गजेंद्र सिंह, रामदेव पांडे लल्लू यादव,कृष्णदेव पांडेय,चुन्नू पाल, मलखान सिंह, बृजेंद्र सिंह, रामनरेश पाल, लल्लू गौतम, रामबाबू गौतम, कमलेश सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here