सुमेरपुर,हमीरपुर। पुलिस ने कस्बे की नई बस्ती में छापा मारकर आधा दर्जन लोगों को जुंआ खेलते गिरफ्तार करके 14240 की नगदी बरामद की है।
थानाध्यक्ष अनूप कुमार सिंह ने बताया कि कस्बे के चांद थोक निवासी नितिन चिकवा, भूपेंद्र सिंह, भरत कुमार बिदोखर, राहुल तिवारी, प्रकाश शिवहरे, अशोक प्रजापति को नई बस्ती में जुंआ खेलते हुए पकड़कर 14240 रुपये की नगदी बरामद की गई है। बाद में सभी को निजी मुचलके पर थाने से रिहा कर दिया गया।