राठ। पारिवारिक कलह में आग से झुलसे युवक की इलाज के दौरान ग्वालियर में मौत हो गई। युवक ने रविवार रात आग लगाकर आत्महत्या का प्रयास किया था। देर रात शव घर पहुंचने पर कोहराम मच गया।
नगर के गुलाबनगर मोहल्ला निवासी रवि (38) ने पारिवारिक कहासुनी में रविवार देर रात आग लगाकर जान देने का प्रयास किया था। चीखपुकार सुनकर पहुंचे परिजनों ने आग बुझाकर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से डॉक्टर ने मेडिकल कालेज उरई रेफर किया था। हालत में सुधार न होने पर परिजन ग्वालियर ले गए। जहां बुधवार रात इलाज के दौरान मौत हो गई। मृतक ई रिक्शा चलाने के साथ ही मजदूरी कर अपना भरण पोषण करता था। गुरुवार सुबह शव का अंतिम संस्कार किया गया।