हमीरपुर। सरीला तहसील के जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में 35 वर्षीय युवक ने संदिग्ध परिस्थितियों में अपने घर पर जहरीले पदार्थ का सेवन कर लिया। घटना के बाद परिवार में शोक का माहौल फैल गया।
मृतक युवक मनोज, जो अपने माता-पिता का एकलौता पुत्र था, खेती किसानी करके परिवार का भरण पोषण करता था। गुरुवार दोपहर करीब 2 बजे खेत से लौटने के बाद उसने अपने घर में जहरीले पदार्थ का सेवन किया, जिसके बाद उसकी हालत बिगड़ी और उसे सरीला के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया।
मृतक के परिजनों ने बताया कि मनोज अपने परिवार का पालन पोषण करता था और खेती में सक्रिय था। अचानक हुई इस घटना से उसकी पत्नी सावित्री, मां अशोकरानी, बहन प्रीति, और दो छोटी बच्चियों तान्या (6) और दीपांजलि (3) का रो-रोकर बुरा हाल है।
घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जरिया थाना प्रभारी इंस्पेक्टर ने बताया कि मामले की जांच जारी है और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।