कानपुर। साडा मान -साडा अभिमान चार साहिबजादो की शहादत को समर्पित सफर ए शहादत सप्ताह के अंतर्गत हो रहे कार्यक्रमों के क्रम में आज सिख वेलफेयर सोसाइटी ने दादा नगर गुरुद्वारा के हाल में पर उपकारी सेवा समिति के साथ मिलकर दादा नगर पुल व आसपास बस्ती के तकरीबन ढाई सौ बच्चों को चार साहिबजादो के इतिहास पर आधारित एक मूवी दिखाई गई। पर उपकारी विद्या दान संस्था के वीर जी मनमोहन सिंह व उनकी पत्नी ने बताया कि वह इन क्षेत्रों में बच्चों को कई वर्षों से अपने समस्त परिवार के सदस्यों के साथ फ्री शिक्षा देते हैं व सिलाई कढ़ाई भी सीखाते हैं।
सभी बच्चों को मनमोहन सिंह द्वारा चार साहिबजादो के इतिहास के बारे में जब बताया गया तो इन बच्चों ने क्रिसमस डे ना मनाने व चार साहिबजादो के इतिहास पर आधारित फिल्म देखने की इच्छा जताई वहीं उपस्थित सभी बच्चों ने एकाग्रता से मूवी देखी और बीच-बीच में वाहेगुरु जी का खालसा, वाहेगुरु जी की फतेह, जो बोले सो निहाल सत श्री अकाल के जयकारे भी लगाए गए।
मूवी देखने से पहले बताए गए इतिहास से आधारित प्रश्न भी पूछे गए जिनका जवाब बच्चों ने बड़े उत्साहित होकर दिया।
यह फिल्म एक घंटे तक चली, जिसमें सिख वेलफेयर सोसाइटी के पदाधिकारी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के सदस्य,उपकारी सेवा संस्था के सदस्य आदि उपस्थित रहे।
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से स.गुरविंदर सिंह छाबड़ा विक्की, डा.मनप्रीत सिंह भट्टी,चरणजीत सिंह नामी, मनमोहन सिंह,रविंद्र सिंह सोमी, पम्मी वीर,गगनदीप सिंह आदि उपस्थित रहे।