कानपुर। रोटरी क्लब कानपुर नें आज रेमंड शाप गोविन्द नगर पर नए व पुराने पंद्रह सौ से अधिक कपड़ों के नि:शुल्क वितरण के साथ साथ राहगीरों को ठंड से बचाने के लिए चाय-टोस्ट, बिस्कुट,ब्रेड का भी वितरण किया। कपडों को लेने के भारी संख्या मे लोग आए।
सर्दी में कपड़े पाकर बच्चों व महिलाओं एवं पुरुषों के चेहरे खिल गए सभी ने रोटरी क्लब को धन्यवाद भी दिया। कार्यक्रम मे क्लब सदस्यों ने राहगीरों को गर्म चाय के साथ टोस्ट, ब्रेड, बिस्कुट भी खिलाया गया। जबकि रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने कहा कि सर्दियां शुरू हो गई हैं और कई जरूरतमंद लोग ऐसे हैं जिनके पास ज्यादा कपड़े पहनने के लिए नहीं है। इसी को लेकर आम जनमानस को नि:शुल्क कपडा वितरण कर लोगो को सर्दी से बचाने का एक मात्र प्रयास है।
क्लब सचिव दीपक अग्रवाल ने बताया कि क्लब विगत कई वर्षो से निशुल्क कपडा,रजाई कंबल वितरण कर रही है तथा आगे भी सामाजिक जिम्मेदारियां का निर्वाहन करती रहेगी।
इस अवसर पर मुख्य रूप से पी एन जैन, सुशील चक,गौरव तिवारी, भाजपा दक्षिण जिला अध्यक्ष शिवराम सिंह,डॉ रोहन कुमार, डॉ रोनल कुमार,जिम्मी भाटिया, जितेंद्र गुप्ता, अनूप जायसवाल एवं जूही मंडल भाजपा के पदाधिकारी आदि मौजूद रहे।