अमौली,फतेहपुर।सरकार पूरे प्रदेश में गड्डा मुक्त का दावा कर सड़को का मरम्मती करण करा कर जगह जगह गड्डो को भर कर होने वाली दुर्घटनाओं से बचने के लिए सड़को का मरम्मती करण को लेकर दावे खूब किये और यह अभियान चला भी।लेकिन सरकार के निर्देशो को शासनीय उन्ही के विभागीय अधिकारी केवल कुछ ही क्षेत्रो में मरम्मती करण के कार्य को औपचारिकता दिखा कर ग्रामीण क्षेत्रो से शहरी क्षेत्र को जोड़ने वाली सड़को को अनदेखा कर बनाना ही भूल गये।एक ऐसा ही मामला सामने सुर्खियों में आया है।बता दे की फतेहपुर जनपद के अमौली ब्लॉक मुख्यालय से प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना से बनी सड़क जो कस्बे से होते हुए बरीपाल जनपद कानपुर व हमीरपुर दो जनपदों को जोड़ती है।कई वर्ष बीत जाने के बाद भी इस सड़क पर नाहि कोई मरम्मती करण हुआ नाहि कोई गड्डा मुक्त के तहत सड़क के गड्डे भरे गये।आज यह आलम है की इसी सड़क पर स्थित कस्बे से एक किलोमीटर पर सीएचसी तक का सफर मरीज तीमारदार, बुजुर्ग,महिला प्रसूताओं को उबड़ खाबड़ सड़क से वाहन द्वारा पहुचाने में बड़ी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है।क्षेत्रीय लोगों का कहना है यह सड़क दो जनपदों को जोड़ती है इस सड़क से हजारों लोगों का रोज आवागमन होता है इसके बावजूद भी सड़क को मरम्मती करण करना तो दूर गड्डो को भरना मुनासिब नही समझ!जब की सड़क के गड्डो से गंभीर समस्या से निजात पाने के लिए क्षेत्रीय ग्रामीणों ने तहसील स्तर से लेकर जिला स्तर के जिम्मेदार अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक रूप से समस्या बताते हुए सड़क मरम्मती करण के लिए अवगत कराया।इसके बावजूद भी वर्षो बीत जाने के बाद समस्या जस की तस आज भी बनी हुई है।
इस बावत सम्बंधित पीडब्लू डी जेई अरविन्द कुमार से बात की गयी तो बताया स्थली निरीक्षण करके सड़क का मरम्मती करण कराया जायेगा।
फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका