विधायक सरोज कुरील ने सड़कों का शिलान्यास कर,बताई सरकार की उपलब्धियां 36 लाख की लागत से होगा निर्माण

0
34
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। विधानसभा सुरक्षित सीट घाटमपुर से अपना दल(एस) की विधायक सरोज कुरील ने बताया कि क्षेत्र बारादौलतपुर, मुइया,घाटमपुर कस्बा, रेऊना में लगभग 36 लाख रुपए की लागत से तीन सड़कों मे इंटर लाकिंग का काम शुरू कराया है। इसके साथ ही उन्होंने एक टीन शेड का निर्माण कार्य शुरू कराया है। कुछ जगहों पर सड़क बनकर तैयार भी हो गई है। मौके पर पहुंचे पहुंचे लोगों को विधायक सरोज कुरील ने सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं के बारे विस्तृत जानकारी दी, उन्होंने कहा कि आज गांव-गांव लोगों की समस्या को देखते हुए भारतीय जनता पार्टी की सरकार के द्वारा गावों मे सड़कों का निर्माण कार्य करवा कर उन्हें बेहतर सुविधा पर काम किया जा रहा है। बरसात के दिनों मे गांव के लोगों को काफ़ी दिक्कत का सामना करना पड़ता था। सरकार ने लोगों की समस्या को ध्यान मे रखते हुए। गांव मे विकास कार्य करवा रही है। ताकि गांव के लोगों को परेशानी का सामना ना करना पड़े। मौके पर यहां पर मनीष तिवारी सहित कई कार्यकर्ता और गावों के ग्राम प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे।

घाटमपुर विधायक सरोज कुरील ने बताया कि मुईया गांव में 15 लाख रुपए की लागत से लगभग ढाई सौ मीटर लंबी सड़क बनाई जाएगी। घाटमपुर कस्बा में 6 लाख रुपए की लागत से 70 मीटर सड़क का निर्माण कार्य शुरू कराया गया है। रेउना गांव में 5 लाख रुपए की लागत से 60 मीटर सड़क बनाई जायेगी। वही बारा दौलतपुर गांव में दस लाख रुपए की लागत से टीन शेड लगवाया जाएगा। यहां पर विधायक निधि से बनने वाली तीनों सड़कों की अलग-अलग लंबाई है।

फोटो। नव हिन्दुस्तान पत्रिका


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here