तकिया मेले में गुरुवार को परंपरागत रूप से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गीतों का आयोजन

0
58

उन्नाव।आपसी भाईचारे वाले तकिया मेले में गुरुवार को परंपरागत रूप से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत लोक गीतों का आयोजन किया गया। भारतीय सांस्कृतिक मंडल नई दिल्ली के संयोजकत्व और लखनऊ मंडल के संस्कृति विभाग के सौजन्य से यह कार्यक्रम संपन्न हुआ।

लोकगीत गायिका अंजनी खन्ना और नृत्य कलाकार पल्लवी निगम ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। गणेश वंदना से शुरू होकर “मोरी गोरी गोरी बहिया”, “हिंडोला झूलन आयी बलमा” और “घरवा से निकली सुघड़ भौजी” जैसे भजनों ने माहौल को भक्तिमय बना दिया। दोनों कलाकारों की प्रस्तुतियों को दर्शकों ने खूब सराहा और कार्यक्रम का भरपूर आनंद लिया।कार्यक्रम का शुभारंभ उपजिलाधिकारी रणवीर सिंह ने मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर और माल्यार्पण कर किया। समापन पर उपजिलाधिकारी ने प्रतिभागी कलाकारों को प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया और कार्यक्रम की प्रशंसा की। इस अवसर पर भारतीय सांस्कृतिक मंडल नई दिल्ली के सचिव सुनील कुमार दीक्षित, सतीश कुमार, विजय कुमार श्रीवास्तव, विनोद कुमार मिश्रा, राकेश कुमार, सुधीर कुमार, उदय प्रताप सहित बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।समारोह ने तकिया मेले में सांस्कृतिक और भाईचारे के संदेश को और भी मजबूत किया, और सभी ने इस भव्य आयोजन का आनंद लिया।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here