भिंड,मध्यप्रदेश। मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान अंतर्गत दिनांक 27 दिसंबर 2024 को भिण्ड जिले के ग्रामीण क्षेत्र में जनपद पंचायत अटेर के ग्राम पावई, गोपालपुरा, पीपरी, भुजपुरा बढ़पुरा, सुरपुरा, बिजोरा, शुक्लपुरा, जनपद पंचायत गोहद के ग्राम बकनासा, टुडीला, चंदाहारा, हबीपुरा, चितौरा, अगसोली, गुहीसर, बरोली, डागछैकुरी, बड़ेरा (मौ), कनीपुरा, टेटोन, लहचूरा, बनीपुरा, खडेर में शिविर आयोजित किया जाएगा।
इसी प्रकार दिनांक 27 दिसंबर 2024 को नगरीय निकायों में शिविर आयोजित होंगे, जिसमें नगर पालिका परिषद गोहद के लोकमान्य तिलक वार्ड में वार्ड क्रमांक 07 पुराना थाना, नगर परिषद मेहगांव के जवाहर वार्ड में आंगनबाड़ी केन्द्र वार्ड क्रमांक 04, नगर पालिका परिषद भिण्ड के महारानी लक्ष्मी बाई वार्ड में हाट वाली गली छोटी मस्जिद के सामने गली भिण्ड, नगर परिषद गोरमी के गौतम वार्ड में धुरिकोटी रामलीला मंच गोरमी, नगर परिषद मालनपुर के वार्ड 03 में शासकीय प्रा. विद्यालय खुमान का पुरा वार्ड क्रमांक 03, नगर परिषद मौ के चन्द्रशेखर आजाद वार्ड, शास्त्री वार्ड, तिलक वार्ड का पुरानी नगर परिषद कार्यालय वार्ड क्रमांक 10, नगर परिषद मिहोना के संजय वार्ड का कार्यालय नगर परिषद मिहोना वार्ड क्र. 06, नगर परिषद रौन के वार्ड क्रमांक 10 का शा.बा.प्रा. विद्यालय रघु का पुरा, रौन वार्ड क्र. 10 में शिविर आयोजित होंगे।