कानपुर। क्रिसमस के उपलक्ष्य में विशेष क्रिसमस आराधना सभा का आयोजन न्यू इंडिया चर्च आफ गॉड गोविंद नगर में किया गया।
क्रिसमस की इस आराधना में सम्मिलित होने के लिए पूरे चर्च के सदस्यगण बड़े उत्साह के साथ तैयार होकर आराधना करने चर्चा पहुंचे।
आराधना का शुभारंभ चर्च के प्रमुख पादरी जितेंद्र सिंह जी के द्वारा हुई। चर्च की क्वायर ने विशेष क्रिसमस गीत आज चरनी में चमक है सितारा नया आज खुशियां मनाने की रात आ गई, चाऊद के नगर में पैदा मेरा येशु राजा हुआ जन्मा, है मुक्ति दाता हमारा जन्मा है मरियम का प्याराष् गीतों को गाकर प्रभु यीशु मसीह की आराधना करते हुए चर्च के छोटे बच्चों ने भी प्रभु यीशु नसी के जन्मदिन के गीत जन्म लिये जन्ना लियो मेरे दिल में गीशु जन्म लियों को गाकर नाचते हुए प्रभु येशु की आराधना की आए हुए सभी लोग क्रिसमस आराधना में प्रभु यीशु के आनंद से भरकर आराधना करने लगे। पादरी जितेंद्र सिंह ने आए हुए लोगों को परमेश्वर के वचन से बताया कि प्रभु यीशु मसीह इस दुनिया में पाप में फंसे हुए मनुष्य को नाश करने नहीं बल्कि पापी मनुष्य का उद्धार करने के लिए इस दुनिया में जन्म लिया ताकि हर मनुष्य प्रभु यीशु मसीह पर विश्वास करने के द्वारा उद्धार एवं अनंत जीवन को प्राप्त कर सके। आराधना सना के अंत में सभी ने क्रिसमस केक को खाकर एक दूसरे को गले मिलकर क्रिसमस की बधाई दी।
आराधना सभा में प्रमुख रूप से मिसेज हैलीना सिंह पादरी रवि कुमार पादरी हैरि सिंह,पादरी बृजेश कुमार,पादरी राकेश मसीह, रोहित जॉन, मनीष जेम्स अंकित माई विजय,मिसेज पूर्णिमा जेम्स,मिसेज मास्था, मुकेश मिसेज,सरोज एवं क्षेत्रीय लोग उपस्थित थे।