उन्नाव।नवाबगंज क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत जैतीपुर में भारतीय राजनीति के पुरोधा और भारत के 3 बार प्रधानमंत्री रहे स्वर्गीय भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती को सुशासन दिवस के रूप में मनाया गया। वहीं दुर्गेश तिवारी आशु भारतीय जनता पार्टी मण्डल अध्यक्ष न्योतनी ने कहा पूरा देश आज सुशासन दिवस के रुप में मना रहा है।25 दिसंबर को जब विश्व के कई देश क्रिसमस डे के रुप में मनाते हैं तो ऐसे में भारत में इस दिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है।ये खास दिन भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्म से जुड़ा हुआ है। 25 दिसंबर को भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती मनाई जा रही है ।सारे भारत में हर साल इस दिन को सुशासन दिवस के रुप में मनाया जाता है।इस अवसर पर प्रमुख रूप से पवन साहू, संतोष अवस्थी, सतीश रावत, श्री कृष्णा साहू, सिद्ध शंकर मिश्रा, गिरजा साहू, आदित्य, अमित साहू, प्रकाश, गिरजा शंकर शुक्ला शिव शंकर, सोनू,मयंक, आदित्य मीणा, मंसाराम शुक्ला, अरुण कुमार द्विवेदी मुन्ना, बच्चूँ शुक्ला आदि उपस्थित रहे।