कानपुर,कल्याणपुर। आर एस पब्लिक स्कूल कल्याणपुर में क्रिसमस डे पर आयोजित कार्यक्रम के माध्यम से विद्यालय के बच्चों के द्वारा विभिन्न रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिसमें राधा और कृष्णा राम और सीता का अभिनय करके बच्चों द्वारा सभी का मन मोह लिया गया इस अवसर पर कृष्ण जी के रूप में अद्विक पांडे ने सुंदर प्रस्तुति करके उपस्थित सभी लोगों का मन मोह लिया इस अवसर पर उन्होंने श्री कृष्ण की बाल लीलाओं का मंचन भी किया कार्यक्रम में विद्यालय के विभिन्न बच्चों के द्वारा भी कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए जिनको विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित भी किया गया
इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से अंजना कटियार श्वेता कटियार रिचा सिंह पूनम पाठक जयंती वैशाली जायसवाल रिंपी पांडे निधि सिंह आर के कटियार आदि विद्यालय के बच्चे एवं अभिभावक गण कार्यक्रम में उपस्थित रहे l
देखे वीडियो।https://youtu.be/-QFRmcUUWZw?si=1lVkFKBUj81cMX_U