संवादाता,घाटमपुर। कस्बा के मुख्य चौराहे पर टप्पेबाजों ने एक युवक को पचास रुपए पीछे जमीन पर गिरा होने का झांसा देकर उसके हाथ से जेवरात से भरा बैग छीनकर मौके से भाग निकले,पीड़ित ने थाने में घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच कर चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाल रही है।
जिला फतेहपुर के कस्बा जहानाबाद गांव निवासी नजरुल ने बताया कि वह अपनी पत्नी खुशनूर और बच्चों के साथ कानपुर देहात के अमरौधा गांव से भांजी की शादी समारोह में गए थे। मंगलवार दोपहर वह सीएनजी बस से घाटमपुर चौराहे पर उतरे थे। तभी ख़ुशनूर बाथरूम करने के लिए अपना बैग पति नजरुल को देकर चली गई थी। नजरुल बैग अपने हाथ में लिए हुए था तभी एक युवक उसके पास आया और बोला भैया आपके पीछे रुपए सड़क पर पड़े हुए हैं,नजरुल ने जैसे ही पीछे मुड़कर देखा तो दस दस के पांच नोट सड़क पर पड़े हुए थे। उन्होंने युवक ने कहा कि ये उनके रुपए नहीं है। इसके बाद टप्पेबाज युवक नजरुल के हाथ से बैग छीनकर मौके से भाग निकला। पीड़ित ने घाटमपुर थाने पहुंचकर पुलिस से घटना की शिकायत की है। जानकारी मिलते मौके पर पहुंची घाटमपुर पुलिस ने घटना की जांच पड़ताल कर रही है! घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। जल्द घटना का पर्दाफास किया जाएगा।