ओवरटेक कर रही जीप कार से टकराई चार घायल, अनियंत्रित कार खड्ड में पलटी,पुलिस ने सभी घायलों को पहुंचाया अस्पताल

0
44
Oplus_131072

संवाददाता,घाटमपुर। थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव के समीप ओवरटेक कर रही जीप सामने आ रही कार में जा घुसी। हादसे में अनियंत्रित कार खड्ड में पलट गई। दोनों वाहनों में सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर घायलों को कानपुर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटवा दिया है।

जिला हमीरपुर के भरूआ सुमेरपुर निवासी 38 वर्षीय सुधीर कुमार अपने साथी प्रदीप के साथ लखनऊ से वापस घर लौट रहे थे। तभी कानपुर सागर हाइवे पर घाटमपुर थाना क्षेत्र के जगन्नाथपुर गांव स्थित आईटीआई के पास सामने से डंपर को ओवरटेक कर आ रहे तेज रफ्तार जीप सवार कानपुर के पनकी निवासी संजय सिंह 45 अपने साथी कानपुर देहात के अमरौधा निवासी अंकित कुमार 23 से भिड़ंत हो गई। जीप सवार घाटमपुर से पतारा रेलवे स्टेशन जा रहे थे। टक्कर इतनी जोरदार थी, कि कार अनियंत्रित होकर खड्ड में कई पटखनी खाते हुए पलट गई,हादसे में दोनों वाहनों सवार चार लोग घायल हो गए। राहगीरों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एंबुलेंस की मदद से घाटमपुर सीएचसी पहुंचाया जहां डाक्टर ने प्राथमिक उपचार कर कानपुर जिलास्पताल रेफर कर दिया। घाटमपुर इंस्पेक्टर धनंजय कुमार पाण्डेय ने बताया कि घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया है। तहरीर के आधार पर विधिक की कार्रवाई जाएगी।

देखे फोटो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here