चार साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुए विशेष एनिमेटड मूवी वाहन का फीता काट कर किया गया शुभारंभ

0
32
Oplus_131072

कानपुर। रोटरी क्लब ऑफ कानपुर ने आज नानक वेलफेयर सोसाइटी के साथ संयुक्त रूप से गुरू गोविन्द सिंह के चार साहिबजादों के बलिदान को नमन करते हुये संत नगर चौराहा गुमटी नं.5 पर एक विशेष एनिमेटड मूवी वाहन का शुभारंभ श्रीराम जी प्रान्त प्रचारक कानपुर राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ द्वारा फीता काट कर किया गया। यह मूवी वाहन नगर के विभिन्न स्थानों पर दिखायी जायेगी।

इस एनिमेटड मूवी में सन् 1704 में श्री गुरु गोविन्द सिंह के परिवार द्वारा देश धर्म एवं संस्कृति की रक्षा के लिये दिये गये बलिदान को दशार्या गया है। जिसमें नानक वेलफेयर सोसायटी के चेयरमैन जगजीत सिंह जिम्मी भाटिया ने बताया कि 21 दिसम्बर से 28 दिसम्बर गुरू साहिब के परिवार बिछोड़ा एवं बलिदान का सप्ताह है, जिसमें गुरू साहिब के दो पुत्र चमकौर की गढ़ी में जालिमों से युद्ध करते हुये बलिदान हो गये तथा दो छोटे पुत्र फतेहगढ़ सरहंद में जिन्दा दीवार में चुनवा दिये गये।
रोटरी क्लब के अध्यक्ष राजीव अग्रवाल ने बताया कि साहिबजादो का देश एवं धर्म की रक्षा के लिये दिया गया बलिदान अद्वितीय है पूरे विश्व में इसकी मिसाल नहीं मिलती जो हमें अन्याय एवं जुर्म के खिलाफ तथा देश धर्म के लिये अडिग रहने की प्रेरणा देती है।
इस मूवी का आरम्भ डा.मनप्रीत सिंह भट्टी ने गुरू साहिब के चरणों में अरदास कर किया गया।
वही इस अवसर पर मनप्रीत सिंह भट्टी प्रिंसिपल गुरूनानक इण्टर कालेज,अनुभव चक, वरूण मिश्रा,राना समरेन्द्र सिंह,रोटरी राजवीर सिंह ग्रोवर, रो.राजीव अग्रवाल,रो. सुशील चक,रो.धनपत जैन,अजय जैन, हरप्रीत सिंह ‘सोनू’, सरबप्रीत सिंह,रौनक,रिंकू गम्भीर, कमलदीप सिंह भाटिया,सुखदीप सिंह, सिमरन कौर,नीतू सागरी, रविन्दर सिंह,नवीन भाटिया, अनूप जायसवाल आदि प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here