मिलेट् एवं मण्डल सतरीय तिलहन महोत्सव मेले का हुआ आयोजन

0
23
Oplus_131072

कानपुर। नेशनल फूड सिक्योरिटी मिशन (न्यूट्रीसीरियल घटक) योजना अंतर्गत मिलेट्स महोत्सव मेला एवं मंडल स्तरीय तिलहन मेला का आयोजन कृषि भवन परिसर गुमटी नंबर 9 रावतपुर कानपुर में किया गया। मेले में कृषि बीज, कृषि रक्षा, मृदा परीक्षण, रेशम उद्यान इफको, पशुपालन,मत्य ,गन्ना, खाद्य प्रसंस्करण, फसल बीमा आदि पब्लिक एवं प्राइवेट सेक्टर के स्टाल लगाए गए। मेला में मंडल में जनपदों के विभिन्न क्षेत्रों से आए किषको को कृषि तकनीकी जानकारी दी गई। ।
उप कृषि निदेशक चौधरी अरुण कुमार ने विभिन्न क्षेत्रों से आय कृषकों को संबोधित करते हुए कृषि विभाग द्वारा चलाई जारी योजनाओं के विस्तृत जानकारी दी साथ ही मिलेट् एवं तिलहनी फसलों के महत्व प्रकाश डाला। मेला में उपस्थित मुख्य अतिथि दीक्षा जैन मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों को मिलेट् फसलों की खेती अधिक से अधिक करने के लिए प्रेरित किया गया। उन्होंने कहा कि मिलेट्े फसलों को सरकार द्वारा भी बढ़ावा दिया जा रहा है। ज्वार की खरीद एमएसपी पर की गई है। मिलेट्स की खेती करने पर सिंचाई की खपत कम होती है जिससे किषको की लागत भी काम आएगी। उन्होंने किषको को एफपीओ से जोड़ने हेतु प्रेरित किया जिससे उन्हें अधिक लाभ प्राप्त हो सके । इसके साथ ही सही मात्रा में उर्वरकों का प्रयोग करने की सलाह दी गई। उन्होंने किसानो को फसल बीमा कराने हेतु प्रेरित किया ताकि प्राकृतिक आपदा के समय उनको क्षतिपूर्ति प्राप्त हो सके इस दौरान सीएसए विश्वविद्यालय के वैज्ञानिक डॉ महेश सिंह, डा हरिश्चंद्र सिंह, डॉ निमिषा अवस्थी, डॉ संजीव सचान, डॉ शंकर सिंह, डॉ आईपी सिंह सचान डॉ अशोक कुमार तिवारी संयुक्त कृषि निदेशक कानपुर मंडल एवं कृषि से संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here