भिंड,मध्यप्रदेश।कलेक्टर संजीव श्रीवास्तव ने आज गोहद में पहारिया राइस मिल में शव वाहन का विधि-विधान से पूजन कर हरी झंडी दिखाकर रवाना किया,पहारिया राइस मिल गोहद के संचालक श्री अनिल पहारिया द्वारा कलेक्टर श्री संजीव श्रीवास्तव की उपस्थिति में नगर पालिका परिषद गोहद को शव वाहन सप्रेम भेंट किया गया,पहारिया राइस मिल गोहद की शुरुआत सन् 1995 में की गई जो आज एकमात्र राइस मिल है जिसमें उच्च क्वालिटी का चावल निर्मित किया जाता है, जोकि देश-विदेश में सप्लाई होता है। उच्च स्तरीय मशीनें लगी हुई हैं। जिससे चावल क्वालिटी का निर्माण किया जाता है।
पहारिया राइस मिल गोहद द्वारा आयोजित कार्यक्रम में एसडीएम गोहद श्री पराग जैन, तहसीलदार गोहद, उद्योग विभाग से श्री अमित शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।