रूमा में ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

0
37
Oplus_131072

कानपुर। सरसौल माई भारत युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी के निर्देशन में विकासखंड सरसौल के विभिन्न ग्राम सभाओं के युवा मंडल के खिलाड़ियों ने ग्राम रूमा के आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज में सोमवार को ब्लॉक स्तरीय खेलकूद कार्यक्रम के आयोजन में प्रतिभाग लिया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में पहुंची सरसौल ब्लॉक प्रमुख डॉ0 विजय रत्ना सिंह तोमर ने कार्यक्रम का उद्घाटन किया एवं बच्चों को प्रोत्साहन देते हुए कहा कि खेल ही ऐसा माध्यम होता है जिसमें मनुष्य का सर्वांगीण विकास होता है साथ ही बताया कि जिस तरीके से ग्राम स्तर के कार्यक्रम होते हैं धीरे-धीरे आगे चलकर जिला स्तर में कार्यक्रम होते हैं उनमें हमें भाग लेना चाहिए और अपना और अपने समाज का विकास करना चाहिए आचार्य रघुवीर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य गिरिजेश नारायण त्रिपाठी कार्यक्रम में मौजूद रहे, पीटी टीचर पद्मजा दीक्षित, सपना मिश्रा शिक्षा अध्यक्ष अरुण अवस्थी ने जीते हुए प्रतिभागियों को पुरुस्कार वितरण किया खेलों में प्रमुख रूप से कबड्डी गर्ल्स सिमरन और सालनी टीम ब ने जीत हासिल कि,बॉलीबॉल ब्वॉयस दीपक अधिराज अक्षय अमित अविरल टीम अ ने जीत दर्ज कि, कुश्ती ब्वॉयस आदित्य, दीपक आर्यन राज ने जीत दर्ज की, बैटमिंटन गर्ल्स शालू आरुषि ने जीत दर्ज की, साइकिलिंग दौड़ गर्ल्स काजल और शुभी ने 400मीटर में जीत दर्ज की ,दौड़ ब्वॉयस आलोक, सिद्धार्थ, हर्ष, ने जीत दर्ज कि,कबड्डी ब्वॉयस राज, हर्ष, रौनक आर्यन रितेश RM सिंह, आयुष, ने खेलों में जीत दर्ज की कार्यक्रम में सरसौल विकास खंड युवा कल्याण अधिकारी निधि पांडेय और सरसौल प्रधान संघ अध्यक्ष रोहित सिंह तोमर एवं भाजपा नेता विनय मिश्रा, अजय प्रताप उर्फ चुक्कू सिंह, रानू शुक्ला, शिवम सिंह गौर, सोमेंद्र प्रताप सिंह, सप्पू सिंह, जितेंद्र सिंह पूर्व प्रधान, अखिलेश अवस्थी, शशिभान सिंह मौजूद रहें।

सरसौल विकास खंड नेहरू युवा केंद्र अध्यक्ष हिमांशु मिश्रा ने कार्यक्रम में आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया ब्लाक स्तरीय खेल कूद व अन्य योजनाओं के बारे में जानकारी साझा की और बताया गया कि कानपुर इकाई के चारों विकास खंडों में विकास खंड स्तरीय प्रतियोगित का आयोजन नेहरू युवा केंद्र जिला युवा अधिकारी प्रिया तिवारी के निर्देशन पर कराया जा रहा है वही कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए मंच का संचालन राष्ट्रीय सहारा समाचार पत्र के नरवल तहसील संवाददाता सत्यार्थ विक्रम द्वारा किया गया।

देखे वीडियो।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here