विद्यालय में हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ वार्षिकोत्सव कार्यक्रम

0
33
Oplus_131072

कानपुर। बीएसएस एजुकेशन सेंटर काकादेव का वार्षिकोत्सव हर्षोल्लास से “आरम्भ” का लाजपत भवन में बड़े हर्ष और उल्लास से सम्पन्न हुआ। अभिभावकों से खचाखच भरे सभागार में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम का शुभारम्भ विद्यालय के चेयरपर्सन सुरेश चंद्र बाजपेयी, सह चेयरपर्सन संतोष बाजपेयी तथा ऐलनहाउस इंस्टीट्यूट की निदेशिका रूबी चावला द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ।
विद्यार्थियों की ऊर्जा एवं कौशल नृत्य द्वारा प्रस्तुत गणेश वंदना ने सभागार में समा बांध दिया। इसके पश्चात् समाज में भिन्न-भिन्न विषयों से सुसज्जित एक के बाद एक प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। कक्षा 1 और 2 के विद्यार्थियों द्वारा प्रस्तुत रेट्रो,कक्षा केजी के द्वारा प्रस्तुत आईपीएल धमाल ने खूब तालियाँ बटोरी। वही इनक्रेडिबल इंडिया प्रोग्राम में विभिन्न त्योहारों की रंगारंग झांकी प्रस्तुत की गई तो सभी दर्शक झूम उठे। माता-पिता को वृद्ध आश्रम में छोड़ देने की समस्या पर प्रस्तुत नाटिका ने सभागार में बैठे सभी अभिभावकों की आँख में आंसू ला दिए।
कार्यक्रम में कक्षा 8 द्वारा चन्द्रयान की प्रस्तुति ने सभी का मन मोह लिया।
कार्यक्रम में विद्यालय के प्रशासक शुभम बाजपेयी, निदेशिका महिमा बाजपेयी सहित आदि लोग मौजूद रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here