कानपुर। इंडियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा की जनरल बॉडी मीटिंग आई एम ए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी की अध्यक्षता में आईएमए कानपुर के सेमिनार हाल परेड में आयोजित की गई। मीटिंग में विचार विमर्श कर पदाधिकारियों का चयन किया गया। आईएमए सीजीपी के सहायक निदेशक पद के लिए डॉ शालिनी मोहन एवं आईएमए सीजीपी के सहायक सचिव पद के लिए डॉ एस. के. गौतम का सर्व सहमति से निर्वाचन किया गया। इसी क्रम में आईएमए ए एम एस कानपुर सब चौप्टर के चेयरमैन पद हेतु डॉ अनुराग मेहरोत्रा एवं सचिव पद हेतु डॉ गौतम दत्ता निर्वाचित किए गए। साथ ही इस अवसर पर नेशनल आईएमए एवं स्टेट आईएमए हेतु डेलिगेट्स भी निर्वाचित किए गए।
आईएमए कानपुर की अध्यक्ष डॉ नंदिनी रस्तोगी ने सभी निर्वाचित प्रतिनिधियों को बधाई देते हुए बताया कि डॉ शालिनी मोहन के नेतृत्व में आईएमए सीजीपी कानपुर सब फैकल्टी नई ऊंचाईयों को प्राप्त होगी और उनके नेतृत्व में इस बार की सीजीपी में विभिन्न रोचक विषयों द्वारा ज्ञान वर्धन किया जाएगा। आईएमए सीजीपी का आयोजन आईएमए भवन के नवनिर्मित ऑडिटोरियम में किया जाएगा। कार्यक्रम का संचालन आईएमए कानपुर के सचिव डॉ विकास मिश्रा ने किया। अंत में धन्यवाद ज्ञापन आईएमए कानपुर के उपाध्यक्ष डॉ आशीष कुमार शाह ने किया।