जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह ने गुदड़ी शाह बाबा की दरगाह में की चादर पोषी

0
34

उन्नाव।आसीवन स्थित हिन्दू मुस्लिम एकता के लिऐ प्रसिद्ध सूफ़ी सन्त सैय्यद इकरामुल हक़ उर्फ गुदड़ी शाह बाबा के 79 वें सालाना उर्स में जिला पंचायत अध्यक्ष शकुन सिंह व उनके प्रतिनिधि शशांक शेखर सिंह शनि ने बाबा की दरगाह पर पहुँच कर चादर चढ़ाकर मुल्क के अम्नो सलामती व भाईचारे की दुआ की और कहा की गुदड़ी बाबा के दरबार में प्रतिवर्ष आना होता है यहां ह्रदय को आत्मिक प्रसन्नता और शान्ति प्राप्त होती है । दरगाह के सज्जादानसीन अनवर रहमान जिलानी सफ़वी ने बाबा की चादर देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य अशोक चन्देल,समाजसेवी पूर्व जिला पंचायत सदस्य शुजाउर रहमान सफ़वी शुजा,जिला पंचायत सदस्य दीबा सफ़वी,जिला पंचायत सदस्य फरान रहमान सफ़वी, राष्ट्रीय अध्यक्ष

(राष्ट्रीय पत्रकार महासभा),फैसल रहमान सफ़वी,ज़ैद रहमान सफ़वी,अजीम सफ़वी,अरबाब सफ़वी,अरमान सफ़वी,दयाराम बाबा,अब्दुल कलाम चुनान,माहे आलम,जावेद खान,अनिल गुप्ता,पृथ्वीपाल कुरील,विजय सहित भारी संख्या में लोग उपस्थित रहें ।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here