स्वरोजगार_योजना का लाभ पाकर श्री सोम गुप्ता ने बढ़ाया अपना व्यवसाय,मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को दिया धन्यवाद

0
32
Oplus_131072

मध्यप्रदेश,भिण्ड। जिले के महावीरगंज वार्ड नं. 32 निवासी श्री सोम गुप्ता ने बताया कि मेरे घर में सात सदस्य में हम तीन भाई, दो बहनें तथा माता-पिता हैं। कुछ समय पूर्व मेरे पिता श्री रामकुमार गुप्ता किराना स्टोर का छोटा-मोटा व्यवसाय किया करते थे। किन्तु समय के साथ परिवार की आवश्यकता बढ़ने से आर्थिक तंगी होने लगी जिसे दूर करने के लिए मुझे इसी व्यवसाय को बढ़ाने हेतु अधिक पूंजी की आवयश्कता थी।

सरकारी प्रचार-प्रसार/समाचार पत्र/मुनादी आदि के द्वारा शासन द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी कार्यक्रमों एवं राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन के बारे में जानकारी प्राप्त हुई इस योजना की सम्पूर्ण जानकारी हेतु राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन शाखा, नगर पालिका परिषद् भिण्ड में सम्पर्क किया। सिटी मिशन मैनेजर के मार्ग दर्शन एवं प्रोत्साहन उपरान्त किराना व्यवसाय हेतु ऋण आवेदन तैयार कर बैंक आफ इण्डिया शाखा भिण्ड को प्रेषित किया। उक्त योजना अन्तर्गत संचालित स्वरोजगार योजना अन्तर्गत रू. 2 लाख की ऋण राशि का वितरण बैंक ऑफ इण्डिया शाखा भिण्ड के द्वारा किया गया।
श्री सोम गुप्ता वर्तमान में अपने व्यवसाय से लगभग 10 से 12 हजार रूपये प्रतिमाह एवं सालाना कुल राशि लगभग 1 लाख 20 हजार का लाभ अर्जित कर रहे हैं।
जिसका पूर्ण श्रेय राष्ट्रीय शहरी आजीविका मिशन अन्तर्गत संचालित स्वरोजगार योजना को दिया। श्री सोम गुप्ता ने स्वरोजगार योजना के लिए मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को धन्यवाद ज्ञापित किया है।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here