मध्यप्रदेश।पुलिस अधीक्षक टीकमगढ़ मनोहर सिंह मंडलोई द्वारा कानून व्यव्स्था को दृष्टिगत रखते हुए समस्त थाना प्रभारियों को थाना क्षेत्र में पैदल गश्त/ पेट्रोलिंग करते हुये अवैध गतिविधियों पर सतत निगरानी रखने हेतु निर्देशित किया गया है इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सीताराम,एसडीओपी टीकमगढ़ एवं जतारा के मार्गदर्शन में समस्त थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा दिनांक 18/12/2024 को थाना/चौकी क्षेत्र में पैदल/मोबाइल वाहन से भ्रमण किया ,भ्रमण के दौरान मुख्य चौराहों,बाजार,धार्मिक स्थलों,बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन,सार्वजनिक स्थानों को बस स्टैंड,रेलवे स्टेशन की चेकिंग करते हुये अवैध रूप से जमाबड़ा कम करने एवं किसी प्रकार की अवैध गतिविधियां न हो इसकी समझाइस दी गई इसके अतिरिक्त शराब दुकान के आस-पास बैठकर शराब पीने वालो को आवश्यक हिदायत देकर वहां से जाने को कहा गया ।
बाहर से आकर रूके लोगों,फेरी बालो को चेक किया गया । उनके द्वारा थाने में मुसाफिरी दर्ज कराई गई है या नही कितने लोग है कहां-कहां जाते है,क्या करते है इत्यादि विन्दुओ की तस्दीक की गई ।
इसके साथ ही होटल,ढाबों,लॉज,विवाह घरों को भी अवैधानिक गतिविधि की दृष्टि से चैक किया गया ।
टीकमगढ़ पुलिस द्वारा कानून व्यवस्था को बनाये रखने हेतु लगातार कार्यवाहियाँ जारी रहेंगी।




