एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में धूम-धाम से मनाया गया वार्षिकोत्सव,विविध रूपों की झलक सुर-संगीत नाटक के मिश्रित कलेवर में बच्चों ने दी रंगारंग प्रस्तुति

0
104
Oplus_131072

कानपुर। पनकी स्थित एलेन हाउस पब्लिक स्कूल में उत्साह और जोश के साथ छठे वार्षिक समारोह-‘Vistas’विविधता की मनोरम झांकी’ का आयोजन किया गया।

धरती पर फैले संस्कृति के विविध रूपों की झलक सुर-संगीत-नाटक के मिश्रित कलेवर में लपेट कर इस समारोह में प्रस्तुत की गई।

सर्वप्रथम कार्यक्रम का शुभांरभ दीप प्रज्जवलित कर किया गया। अतिथियों के स्वागत के उपरांत विद्यालय के रॉक-बैंड ने सुर-ताल-साज़ के समागम से शानदार आगाज़ किया। इसके बाद विद्यालय-गान और प्री-प्राइमरी की प्रस्तुतियाँ हुईं, जिनमें इटली,अफ्रीका, जापान, सऊदी अरब, दक्षिण कोरिया, स्पेन आदि की संस्कृतियों को नृत्य शैली में प्रस्तुत किया गया। जबकि प्राइमरी के बच्चों ने जम्मू-कश्मीर, पंजाब, असम, राजस्थान और उत्तर-प्रदेश के लोक-नृत्यों राउफ, भांगड़ा, बिहु, कठपुतली, कालबेलिया और कथक को मनमोहक अंदाज़ में प्रस्तुत किया। बड़े बच्चों ने जहाँ भरतनाट्यम पर मोहक प्रस्तुति देते हुए उन्होंने माइम एक्ट और ‘मैकबेथ’ में जीवंत अभिनय से दर्शकों को मत्रमुग्ध कर दिया। इसके अतिरिक्त समूह गायन में शास्त्रीय गायन एवं पाश्चात्य गायन की अलग-अलग प्रस्तुतियों ने संगीत का ऐसा जादू बिखेरा जो देर तक दर्शकों के मस्तिष्क पर छाया रहा।

समारोह में विद्यालय के होनहार छात्रों द्वारा पेंटिंग के सजीव एवं नायाब प्रदर्शन को देखकर देर तक सभागार तालियों से गूंजता रहा। भाव, मुद्रा, रस, सुर, ताल, साज से सराबोर यह यात्रा नाट्य-कथा, गीत, संगीत और नृत्य की शानदार प्रस्तुतियों से पूर्ण होकर उमंग, उत्साह एवं आनंद के चरम पर आकर ग्रैंड फिनाले की विविध रंगों से रंगी मनमोहक और धमाकेदार प्रस्तुति के साथ समाप्त होती है। विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ. हरप्रीत कौर ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट प्रदर्शित करते हुए एसईएफ (सुपरहाउस एजुकेशन फाउंडेशन) के शैक्षिक उद्देश्य और मिशन को दिखाया गया।

साथ ही खेल, तैराकी, कंप्यूटर शिक्षा, रोबोटिक्स, कला और एनिमेशन, नृत्य और संगीत, जीवन कौशल व मूल्य आदि विभिन्न क्षेत्रों में विद्यालय तथा छात्रों की प्रगति को प्रदर्शित किया गया।

समारोह में विशिष्ट अतिथियों के रूप में पीएसआईटी के रिसर्च डीन प्रोफ़ेसर बृजेश कुमार चौरसिया, अंतरराष्ट्रीय महिला शतरंज खिलाड़ी मयूरी शर्मा, बॉलीवुड के वी.एफ.एक्स.

आर्टिस्ट धीरेन्द्र सिंह, पूर्व मिस यूनिवर्स उपविजेता कल्पना शुक्ला एवं कारपोरेट मामलों के मंत्रालय में वरिष्ठ उप-निदेशक आईआरएस डीके दुबे उपस्थित रहे।

इस मौके पर सुपरहाउस समूह के प्रमुख मुख्तारुल अमीन,सुपर हाउस एजुकेशन फाउंडेशन की सह-अध्यक्षा शाहिना अमीन, एलेन हाउस पब्लिक स्कूल पनकी के निदेशक जफरुल अमीन व निर्देशिका फिरदौस अमीन, विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ.हरप्रीत कौर और सुपरहाउस एजुकेशन फाउंडेशन के अन्य निदेशकगण एवं पदाधिकारी उपस्थित रहे।

कार्यक्रम में अभिभावकों का भारी जनसमूह रहा और उन्होंने कार्यक्रम का भरपूर आनंद उठाया समारोह में समस्त शिक्षक-शिक्षिकाएँ एवं छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।


LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here